चक्रवात हुदहुद से प्रभावित आंध्रप्रदेश की मदद करेगा मध्यप्रदेश

भोपाल : हुदहुद तूफान से अस्त-व्यस्त आंध्रप्रदेश की बिजली अधोसंरचना की बहाली के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर संभव सहायता करेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह संवेदनशील निर्णय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्रप्रदेश सरकार और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय के आग्रह पर लिया है. उल्लेखनीय है कि चक्रवात हुदहुद से आंध्रप्रदेश में विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 3:54 PM

भोपाल : हुदहुद तूफान से अस्त-व्यस्त आंध्रप्रदेश की बिजली अधोसंरचना की बहाली के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर संभव सहायता करेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह संवेदनशील निर्णय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्रप्रदेश सरकार और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय के आग्रह पर लिया है. उल्लेखनीय है कि चक्रवात हुदहुद से आंध्रप्रदेश में विद्युत ट्रांसमिशन तथा डिस्टरीब्यूशन नेटवर्क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.

आंध्रप्रदेश शासन ने प्रदेश के ऊर्जा सचिव आई. सी. पी. केशरी को भेजे पत्र में उल्लेखित किया है कि हुदहुद के कारण उनके राज्य में बिजली अधोसंरचना को भारी नुकसान पहुंचा है. आंध्रप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि बिजली संरचना की बहाली के लिए उनके राज्य को 100 केवीए क्षमता के 1100 तथा 63 केवीए के 550 डिस्टरीब्यूशन ट्रांसफार्मर के साथ-साथ 2000 तकनीकी कर्मियों की आवश्यकता है.

एमपी पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक और मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शासन के निर्देश पर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 100 केवीए के 500-500 ट्रांसफार्मर आंध्रप्रदेश ईस्टर्न पॉवर डिस्टरीब्यूशन कंपनी को तुरंत भेजेगी, जबकि आंध्रप्रदेश की बिजली अधोसंरचना की बहाली के लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 800 तकनीकी कर्मियों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version