कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए पृथ्वीराज चव्हाण
मुंबई : अपने पूर्ववर्तियों और आदर्श सोसाइटी घोटाले के बारे में विवादित टिप्पणी करना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को महंगा पड़ रहा है. उनके इस बयान के बाद से ही वे कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. पार्टी के चुनाव अभियान प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने आज उनपर हमला […]
मुंबई : अपने पूर्ववर्तियों और आदर्श सोसाइटी घोटाले के बारे में विवादित टिप्पणी करना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को महंगा पड़ रहा है. उनके इस बयान के बाद से ही वे कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. पार्टी के चुनाव अभियान प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने आज उनपर हमला करते हुए कहा कि चव्हाण को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.
जब यह कहा गया कि चव्हाण ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका बयान ‘ऑफ द रिकार्ड’ था और उसपर अफसोस जाहिर किया, राणो ने एक मराठी चैनल से कहा, ‘‘मुद्दा यह नहीं है कि टिप्पणी ऑन रिकार्ड थी या ऑफ रिकार्ड.’’राणे ने कहा, ‘‘कांग्रेस नहीं होती तो उनका मुख्यमंत्री का पद नहीं रहता। उन्हें याद रखना चाहिए कि ऐसी टिप्पणी से कांग्रेस को मुश्किलें होगी।’’ जब यह कहा गया कि चव्हाण ने कहा है कि इस तरह की टिप्पणी करना एक ‘भूल’ थी, राणे ने कहा, ‘‘वह चुनाव के बाद कह रहे हैं कि यह एक भूल थी, पहले नहीं.’’
मराठवाडा से कांग्रेस नेता और दिवंगत विलासराव देशमुख के करीबी सहयोगी त्रियम्बकदास जांवर ने कहा, ‘‘चव्हाण को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.’’ लातूर जिला कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष जांवर ने कहा, ‘‘इस तरह के संगीन आरोपों से पार्टी की संभावनाओं को नुकसान होता है. मतदान की पूर्व संध्या पर उनके इस बयान से पार्टी को नुकसान हुआ.’’ एक अंग्रेजी अखबार को साक्षात्कार में चव्हाण ने कथित तौर पर कहा था कि आदर्श मामले में अगर उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों :पूर्व मुख्यमंत्रियों: विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई शुरु की होती तो पार्टी महाराष्ट्र में खत्म हो जाती.