जयललिता की सजा पर रोक, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, आज आयेंगी जेल से बाहर
नयी दिल्ली/चेन्नई : तीन सप्ताह से जेल में बंद तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी. इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अम्मा शनिवार को जेल से रिहा होंगी. बेल देते हुए शीर्ष कोर्ट ने […]
नयी दिल्ली/चेन्नई : तीन सप्ताह से जेल में बंद तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी. इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अम्मा शनिवार को जेल से रिहा होंगी.
बेल देते हुए शीर्ष कोर्ट ने कहा कि उन्हें विशेष कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने के फैसले के विरुद्ध हाइकोर्ट में पांच माह में सुनवाई पूरी होनी चाहिए. अम्मा को बेंगलुरु की एक कोर्ट ने चार वर्ष जेल और 100 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी थी. कोर्ट ने शशिकला तथा दो अन्य को भी जमानत दे दी. इस फैसले के बाद अन्नाद्रमुक के 43वें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय पर एकत्र समर्थकों ने खुशियां मनायीं.
चीफ जस्टिस एचएल दत्तू पीठ ने जया को चेताया कि वह कर्नाटक हाइकोर्ट में स्थगन मांग कर इस मामले को खींचने की कोशिश नहीं करें. सुब्रमण्यम स्वामी ने जयललिता की जमानत का कड़ा विरोध किया. कहा कि इससे चेन्नई में हालात बिगड़ेंगे.