स्पेशल कोर्ट ने जयललिता की रिहाई का आदेश दिया
12 : 23 PM स्पेशल कोर्ट ने आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की रिहाई का आदेश दे दिया है. इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में सशर्त जमानत दी थी.AIADMK सुप्रीमो की रिहाई का आदेश स्पेशल जज John Michael D’Cunha ने दिया है. इसके लिए जयललिता को […]
12 : 23 PM |
स्पेशल कोर्ट ने आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की रिहाई का आदेश दे दिया है. इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में सशर्त जमानत दी थी.AIADMK सुप्रीमो की रिहाई का आदेश स्पेशल जज John Michael D’Cunha ने दिया है. इसके लिए जयललिता को दो करोड़ का बांड भरवाया गया है.Police Commissioner M N Reddy ने कहा कि हमें पता नहीं है कि उन्हें किस वक्त रिहा किया जाएगा. read more |
11 : 50 AM |
आइबीएन लाइव की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री किरण रिजूजू ने आज सुबह नार्थ इस्ट के एक ग्रुप से मुलाकात की. मुलाकात के बादरिजूजूने उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों को सजा दी जाएगी. ग्रुप ने उनके सामने नार्थ इस्ट के लोगों पर हो रहे हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. गुड़गांव में नागालैंड के दो युवकों पर हमले के संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. |
10 : 23 AM |
पाकिस्तान ने एक बार फिर छोटे हथियार से फायरिंग करके संघर्षविराम उल्लंघन किया है. सेना के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कल रात 8 : 55 बजे इस घटना को अंजाम दिया. read more |
10 : 04 AM |
टीवी रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता एटीसी का रडार रात से ठप है जिसके कारण पायलट और एटीसी के बीच संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसा मैन्युअल सिस्टम में काम चलने की वजह से हो रहा है. |