22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तानी फायरिंग का भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर छोटे हथियार से फायरिंग करके संघर्षविराम उल्लंघन किया है. सेना के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कल रात 8 : 55 बजे इस घटना को अंजाम दिया. भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर छोटे हथियार से फायरिंग करके संघर्षविराम उल्लंघन किया है. सेना के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कल रात 8 : 55 बजे इस घटना को अंजाम दिया.

भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़जवाब दिया. दोनों ओर से फायरिंग करीब एक घंटे तक चली. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.हमीरपुर सेक्टर में बीते तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से तीन बार संघर्षविराम उल्लंघन का उल्लंघन किया गया है.

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटों में इंटरनेशनल बार्डर और एलओसी में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है.

पाकिस्तान ने इससे पहले 15 अक्तूबर को पुंछ के सौजियां-किरनी-शाहपुर क्षेत्र में एलओसी पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे. इस घटना में गोतिरियां गांव में सात वर्षीय रियाज घायल हो गया था. बहरहाल, पाकिस्तानी मोर्टार से घायल एक ग्रामीण की कल यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में मौत हो गयी. हाल में संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में इस तरह नौ लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तानी सैनिकों ने एक अक्तूबर के बाद से जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर भारी गोलीबारी की है जिससे नौ लोगों की जान गयी और 13 सुरक्षाकर्मियों सहित 95 लोग घायल हो गए. गोलीबारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास की 113 बस्तियों के करीब 30,000 लोगों को अपना घर-बार छोडना पडा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें