नयी दिल्ली : पिछले सप्ताह भारत के पूर्वी तट से टकराने वाले तूफान हुदहुद में मारने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. राज्य सरकार के पदाधिकारी वहां फिर से व्यस्था कायम करने के लिए संघर्षरत हैं. वे बिजली परिवहन और संचार को दुरूस्त करने में दिन रात लगे हुए हैं.
Advertisement
हुदहुद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई
नयी दिल्ली : पिछले सप्ताह भारत के पूर्वी तट से टकराने वाले तूफान हुदहुद में मारने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. राज्य सरकार के पदाधिकारी वहां फिर से व्यस्था कायम करने के लिए संघर्षरत हैं. वे बिजली परिवहन और संचार को दुरूस्त करने में दिन रात लगे हुए हैं. तूफान के पहले […]
तूफान के पहले करीब 1,50,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया था अब उन्हें फिर से उनके घरों में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
तूफान ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. इसके कारण करीब 10 हजार मिट्टी के घर को नुकसान पहुंचा. इससे चावल, केले और गन्ने की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
लगभग 60 प्रतिशत तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली ठीक करने का काम हो चुका है. हम आने वाले तीन-चार दिनों में बचे हुए जगहों में बिजली एवंसंचार सुचारू रूप से व्यवस्थित कर लेंगे. यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख ए आर सुकुमार ने दी है.
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. ओडिशा में मरने वालों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहां इसकी संख्या तीन ही है. गौरतलब है कि हुदहुद आगे बढ़ता हुआ नेपाल पहुंचा जहां इसकी चपेट में आने से 30 पर्वतारोहियों की मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement