पूर्वोत्तर के लोगों के लिए विशिष्ठ हेल्पलाइन स्थापित की जायेगी : रिजिजू
गुडगांव : पूर्वोत्तर के लोगों पर हमलों को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोडने का आश्वासन देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि सरकार इस विषय से जुडी बेजबरुआ समिति की सिफारिशों को जल्द ही लागू करेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि गुडगांव में रहने वाले पूर्वोत्तर के […]
गुडगांव : पूर्वोत्तर के लोगों पर हमलों को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोडने का आश्वासन देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि सरकार इस विषय से जुडी बेजबरुआ समिति की सिफारिशों को जल्द ही लागू करेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि गुडगांव में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों के लिए विशिष्ठ हेल्पलाइन स्थापित की जायेगी.
रिजिजू ने यहां कहा, ‘‘ गृह मंत्रालय एम बी बेजबरुआ के नेतृत्व वाली समिति की सिफारिशों को लागू करेगा. इस समिति ने भारत के विभिन्न हिस्सों खासतौर पर मेट्रो शहरों में रहने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लोगों की चिंताओं पर विचार किया है.’’
मंत्री यहां बुधवार की रात को नगालैंड के तीन युवकों पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला किये जाने के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. रिजिजू ने गुडगांव के पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल, मंडल आयुक्त डी पी एस नागल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे पर बैठक की.