13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और वो पहुंच गई रक्तदान करने

आगरा से गुडगांव की ओर रफ्तार भर रही कार अचानक धीमी हुई. इसके बाद मुड़ गई मथुरा जिला अस्पताल की ओर. यहां रक्तदान कर विश्व रक्तदान दिवस की सार्थकता में जान फूंक कर जिंदगी का तराना गुनगुनाती युवती ने फिर गुडगांव की ओर रफ्तार भर दी. शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस था. मथुरा जिला अस्पताल […]

आगरा से गुडगांव की ओर रफ्तार भर रही कार अचानक धीमी हुई. इसके बाद मुड़ गई मथुरा जिला अस्पताल की ओर. यहां रक्तदान कर विश्व रक्तदान दिवस की सार्थकता में जान फूंक कर जिंदगी का तराना गुनगुनाती युवती ने फिर गुडगांव की ओर रफ्तार भर दी.

शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस था. मथुरा जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में उन रक्तदाताओं की भी भीड़ थी, जो हर साल फोटोग्राफर के साथ यहां जरूर पहुंचते हैं. इसी बीच ब्लड बैंक के बाहर दोपहर में एक कार आकर रुकी. इसमें से एक युवती उतरी. वहां उसने बताया कि उसे रक्तदान करना है. सामान्य औपचारिकताएं पूरी करने के दौरान जब उसने फॉर्म में आगरा का पता लिखा तो स्टाफ को जिज्ञासा हुई. आखिर आगरा की युवती यहां रक्तदान करने क्यों आई है? जवाब सुन कर वहां मौजूद हर शख्स के चेहरे पर एक सवाल सा उभरा कि यहां कैसे?

दरअसल, ये युवती गुडगांव के सोहना रोड निवासी 19 वर्षीया संचिता सिंह थीं. शुक्रवार सुबह वह आगरा के सिकंदरा स्थित अरविंदपुरम में अपनी नानी के घर से गुडगांव के लिए निकलीं.

उनकी कार में एफएम चैनल चल रहा था. एफएम पर आरजे [रेडियो जॉकी] इंटरनेशनल ब्लड डोनेशन डे पर चर्चा कर रहे थे. संचिता ने बताया कि आरजे बता रहे थे कि एक बार रक्तदान करने से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी महसूस नहीं होती और ना ही शारीरिक को कोई नुकसान होता है. आरजे आपस में चर्चा कर ही रहे थे, यह बात उनके दिल को छू गई. उन्होंने तुरंत रक्तदान करने का निर्णय लिया.

संचिता ने बताया कि पहले वह रक्तदान को लेकर इतनी गंभीर नहीं थीं, लेकिन एफएम पर इस बारे में सुनकर उनसे रहा नहीं गया. रक्त दान करने से पहले डर लगा रहा था कि पता नहीं क्या होगा, लेकिन रक्तदान के बाद वह एकदम तरोताजा महसूस कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें