पढ़ें, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के परिणाम पर किसने क्या कहा

9.55AM मशहूर लेखिका शोभा डे ने आज भाजपा की बढ़त पर ट्वीट किया है सैफरन संडे (भगवा रविवार) 09 : 15 AM हरियाणा के बीजेपी इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में पार्टी को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. मैं जनता का आभर व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमपर भरोसा जताया है. 08 : 01 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 7:50 AM
9.55AM

मशहूर लेखिका शोभा डे ने आज भाजपा की बढ़त पर ट्वीट किया है सैफरन संडे (भगवा रविवार)

09 : 15 AM

हरियाणा के बीजेपी इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में पार्टी को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. मैं जनता का आभर व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमपर भरोसा जताया है.

08 : 01 AM

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि जैसा की रिपोर्ट सामने आ रहा है उसे देखकर लगता है कि परिणाम भाजपा के पक्ष में जाएगा.

07 :55 AM

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा और महाराष्‍ट्र में भाजपा के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार बनेगी.

07 :46 AM

भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज हरियाणा के लिए एतिहासिक दिन है. मुझे उम्मीद है कि आज राज्य से वंशवाद का सफाया हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version