महाराष्‍ट्र चुनाव नतीजे : भाजपा की जीत में संघ की कोई भूमिका नहीं : एमजी वैद्य

2:40 PM भाजपा के वारिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि महाराष्‍ट्र में भाजपा और शिवसेना को मिलकर सरकार बनानी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अबर पार्टी कहेगी तो वे मध्‍यस्‍था करने के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार का जनमत दिया है उसमें पुराने सहयोगी के साथ मिलकर सरकार बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 9:11 AM
2:40 PM

भाजपा के वारिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि महाराष्‍ट्र में भाजपा और शिवसेना को मिलकर सरकार बनानी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अबर पार्टी कहेगी तो वे मध्‍यस्‍था करने के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार का जनमत दिया है उसमें पुराने सहयोगी के साथ मिलकर सरकार बनाने में कोई हर्ज नहीं है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव परिणाम से वे संतुष्‍ट हैं.

02:00 PM

अपनी जीत के बाद भी पिता के हार पर रोये नारायण राणे के पुत्र नितेश राणे.

1:40 PM

अंधेरी वेस्‍ट से भाजपा के उम्‍मीदवार अमित सतन ने 14000 वोटों से जीत दर्ज की. अमित ने कांग्रेस प्रत्‍याशी अशोक यादव को हराया, जो पिछले तीन टर्म से उस क्षेत्र के विधायक रहे हैं.

01:00 PM

महाराष्‍ट्र भाजपा अध्‍यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोगों ने पसंद किया है. महाराष्‍ट्र के सभी भागों से हमें सीटें मिली हैं. पिछली बार की तुलना में हम ढाइ गुणा अधिक सीटें जीते हैं. हमारी पार्टी यहां की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. भाजपा यहां स्थिर सरकार देगी. पार्टी किसके साथ गंठबंधन करेगी इसका फैसला पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा. फैसला होते ही बता दिया जायेगा. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा.

12:50 PM

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के एमजी वैद्य ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना को साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में सरकार बनानी चाहिए. उनकी यह टिप्‍पणी चुनाव के अंतिम नतीजे से कुछ ही समय पहले आया आयी है.उन्‍होंने कहा कि भाजपा की इस जीत में संघ की कोई भूमिका नहीं है. यह सब नरेंद्र मोदी के लोकप्रियता और पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं के जमीनी स्‍तर के कामों से संभव हो सका है.

12:30 PM

कांग्रेस प्रत्‍याशी महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री कराड़ दक्षिण सीट से पृथ्‍वीराज चव्‍हान चुनाव जीते. शुरुआत में चव्‍हान शिवसेना के प्रत्‍याशी से पीछे चल रहे थे. पांचवें राउंड की मतगणना के बाद चव्‍हान ने बढ़त बनायी और अंतत: उन्‍होंने जीत दर्ज की.

12:05 PM

– शिवसेना के अनिल देसाई ने कहा- बीजेपी से कटुता नहीं, प्रस्ताव आने पर विचार किया जा सकता है.

– बोरिवली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद तावडे चुनाव जीत गये हैं.
– बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा- जो पार्टी हमारे घोषणापत्र से इत्तेफाक रखती है उससे समर्थन ले सकते हैं.
– महाराष्ट्र के नागपुर (दक्षिण पश्चिम) सीट पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस ने जीत दर्ज की.
– मालेगाव बाहरी सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार दादा भुसे की जीत.
11:24 AM

कांग्रेस प्रत्‍याशी और महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री नारायण राणे कुडाल से चुनाव हार गये है. अगस्‍त माह में राणे से यह कहकर कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया था के पार्टी नें उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाने का वादा कर वादा नहीं निभाया. बाद में पार्टी ने उनका इस्‍तीफा लौटादिया और वे कांग्रेस में बने रहे. इससे पूर्व उद्धव ठाकरे से मतभेद के कारण राणे शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

10:55 AM

महाराष्‍ट्र में रूझानों के अनुसार 288 सीट में से भाजपा 107 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना 56 सीटों पर, कांगेस 49 सीटों पर, एनसीपी 50 सीटों पर, एमएनएस 7 सीटों पर और अन्‍य 21 पर आगे चल रहे हैं.

10:50 AM

कांग्रेस के प्रत्‍याशी और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हान कराड़ दक्षिण से 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:30 AM

सूत्रों से जानकारी मिली है कि महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा शिवसेना के फैसले का इंतजार करेगी. कहा गया कि भाजपा अंतिम विकल्‍प के रूप में एनसीपी से समर्थन ले सकती है. सूत्रों ने यह भी बताया कि भाजपा किसी भी पार्टी से गंठबंधन सीएम एक्‍सचेंज फार्मूले पर नहीं करेगी. सीएम भाजपा से ही होगा, जो पांच सालों के लिए होगा. बीच में किसी भी प्रकार की फेरबदल नहीं होगी.

09:59 AM

– भाजपा आज शाम तक शिवसेना के साथ गंठबंधन पर चर्चा कर सकती है.

– आज ही शाम छह बजे भाजपा कार्यकारिणी की बैठक होगी.
– बैठक में दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री के नामों पर चर्चा होगी.
09:55 AM

– घाटकोपर पूर्व से भाजपा के प्रकाश मेहता आगे चल रहे हैं.

– एनएनएस की शालिनी ठाकरे पीछे चल रही हैं.
09:42 AM

महाराष्‍ट्र में रूझानों के अनुसार 288 सीट में से 128 बीजेपी को, 66 शिवसेना को, 46 कांग्रेस को, 40 एनसीपी को, MNS को 3 और 5 अन्य दलों को मिलता दिख रहा है.

09: 35 AM

288 सीट में से 131 बीजेपी, 60 शिवसेना, 48 कांग्रेस, 40 एनसीपी, MNS 4 और 5 अन्य दलों के पक्ष में

09:32 AM

– कांग्रेस के नारायण राणे आगे

– कंकावली से कांग्रेस के नितेश राणे आगे
09:25 AM

288 सीट में से 142 बीजेपी, 58 शिवसेना, 40 कांग्रेस, 40 एनसीपी, MNS 3 और 5 अन्य दलों के पक्ष में

09: 20

288 सीट में से 138 बीजेपी, 60 शिवसेना, 42 कांग्रेस, 40 एनसीपी, MNS 3 और 5 अन्य दलों के पक्ष में

09:16 AM

– बोरिवली से भाजपा के विनोद तावड़े आगे.

– कराड़ दक्षिण से कांग्रेस के पृथ्‍वीराज चव्‍हान आगे.
09:11 AM

288 सीट में से 135 बीजेपी, 65 शिवसेना, 40 कांग्रेस, 40 एनसीपी, MNS 3 और 2 अन्य दलों के पक्ष में

08:40 AM

281 सीट में से 125 बीजेपी, 66 शिवसेना, 43 कांग्रेस, 40 एनसीपी, MNS 3, 5 अन्य के पक्ष में

Next Article

Exit mobile version