16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस मुख्‍यालय में ”प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ” के लगे नारे

नयी दिल्‍ली : हरियाणा और महाराष्‍ट्र में वोटों की गिनती शुरू है. इस बीच दोनों की राज्‍यों में रूझानों के अनुसार कांग्रेस का सफाया होता नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस मुख्‍यालय दिल्‍ली में ‘प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ’ के नारे लगाये जा रहे हैं. पार्टी मुख्‍यालय पर कांग्रेस समर्थक इन दोनों राज्‍यों में पार्टी […]

नयी दिल्‍ली : हरियाणा और महाराष्‍ट्र में वोटों की गिनती शुरू है. इस बीच दोनों की राज्‍यों में रूझानों के अनुसार कांग्रेस का सफाया होता नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस मुख्‍यालय दिल्‍ली में ‘प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ’ के नारे लगाये जा रहे हैं.

पार्टी मुख्‍यालय पर कांग्रेस समर्थक इन दोनों राज्‍यों में पार्टी की खराब स्थिति के लिए मौजूदा नेतृत्‍व पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि अबपार्टी में तगड़ी नेतृत्‍व की कमी आ गयी है.

समर्थकों ने कहा कि प्रियंका में जनता को इंदिरा गांधी की झलक देखने को मिलती है. ऐसे में जब प्रियंका पार्टी का चेहरा बनेगी तो निश्चित रूप से लोग उन्‍हें पसंद करेंगे.

राहुल गांधी के नेतृत्‍व पर सवाल उठाने के प्रश्‍न पर समर्थक ने कहा कि राहुल गांधी भी अच्‍छा काम कर रहे हैं, लेकिनजब उन्‍हें प्रियंका के रूप में एक सारथी मिल जायेगा तो पार्टी नयी ऊंचाई पर पहुंच जायेगी.

मुख्‍यालय के सामने पार्टी समर्थकों ने बैनर पोस्‍टर के साथ नारेबाजी की और प्रियंका को पार्टी का कमान सौंपने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें