14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना दो कमद आगे बढ़ाः शाह

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस मुक्त भारत के अपने सपने के पूरा होने की बात कही उन्होंने कहा, हमारा कांग्रेस मुक्त भारत अभियान दो कदम आगे बढ़ा है. इसके अलावा उन्होंने […]

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस मुक्त भारत के अपने सपने के पूरा होने की बात कही उन्होंने कहा, हमारा कांग्रेस मुक्त भारत अभियान दो कदम आगे बढ़ा है. इसके अलावा उन्होंने शिवसेना के साथ गंठबंधन टूटने पर भी जवाब देते हुए कहा कि गंठबंधन हमने नहीं तोड़ा आप सभी को पता है कि तीन सीटों को लेकर किस तरह विवाद बड़ा. एनसीपी के सवाल पर शाह ने कहा वह सरकार में शामिल नहीं होना चाहते उन्होंने बस समर्थन की बात कही है. मुख्यमंत्री के सवाल पर शाह ने कहा शाम को बैठक में इसका जवाब दिया जायेगा.

ह ने दोनों राज्यों में मिली जीत के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारें खरी उतरेगी उसका आश्वासन देना चाहता हूं. यह जीत दोनों राज्य की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है. पूरे देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था. इसके साथ ही जनता मोदी को निर्विवादित नेता के रूप में स्वीकार करती है. जिस प्रकार से हमारी सरकार चार महीने से चल रही है जनता ने जीत देकर मुहर लगा दी है. मोदी सरकार ने जिस तरह से सुधार का काम किया है. उस पर जनता ने सहमति जतायी है. मैं मानता हूं हमारी सरकार के प्रयास को जनता ने स्वीकर किया. चुनावी रैली में जनता ने जिस तरह का सहयोग दिया है काफी प्रभावित करने वाला है.
भाजपा का फर्ज बनता है कि अब हम दोनों राज्यों में अच्छी सरकार दे. हरियाणा में हमने कभी अकेले चुनाव नहीं लड़ा और पहली बार हमने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा और अधिकत्तर सीटों पर विजयी हुए ऐसा ही हाल महाराष्ट्र में भी था. हमने वहां भी कभी 119 से ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा और आज वहां भी हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे है.
हरियाणा में हमने 28 प्रतिशत वोट हासिल किया है. महाराष्ट्र में भी हमने शानदार जीत हासिल की है. अमित शाह यहां विरोधियों पर निशाना साधना नहीं भूले उन्होंने कहा, उपचुनाव के नतीजों के बाद विरोधी कह रहे थे मोदी लहर खत्म हो गयी. इस विधानसभा चुनाव में जीत के साथ उन्हें जवाब मिला है.मोदी लहर आज भी सुनामी की तरह सबको ध्वस्त करने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें