भाजपा चाहे तो हम समर्थन के लिए तैयारः शिवसेना
मुंबईः महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आने के बाद अब जोड़ तोड़ पर राजनीति शुरू हो चुकी है. शिवसेना को 63 सीटें मिली है. चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर कहा, भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए पहल करनी चाहिए. […]
मुंबईः महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आने के बाद अब जोड़ तोड़ पर राजनीति शुरू हो चुकी है. शिवसेना को 63 सीटें मिली है. चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर कहा, भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए पहल करनी चाहिए. सरकार बनाने को लेकर मेरे पास अबतक कोई निमंत्रण नहीं आया है और ना ही किसी ने इस पर बातचीत की है.
अगर भाजपा समर्थन मांगेगी तो हम इस पर विचार करेंगे. जिस तरह के चुनाव परिणाम आये है उससे शिवसेना का महत्व पता चलता है. एनसीपी ने भाजपा को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. इस पर भी उद्धव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अगर हमसे समर्थन मांगा गया तो इस पर हम विचार करेंगे.
अगर हम सरकार बनाने का निमंत्रण उन्हें देते हैं और भाजपा मना करे देती है, तो. इससे अच्छा है कि हम इंतजार करें. मैं कहीं नहीं जा रहा मैं घर पर बैठा हूं और उनके निमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं. अभी गंठबंधन के भविष्य पर यहां बैठे हुए फैसला नहीं किया जा सकता.
उद्धव ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा जिन्होंने बाला साहेब का दुख पहुंचाया इस परिणाम से उन्हें सबक मिला है. जाहिर है उन्होंने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को मिली दो सीट पर तंज कसा.