17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में राजनाथ और हरियाणा में वेंकैया होंगे पर्यवेक्षक

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा शुरू हो गयी. भाजपा ने संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा करते हुए फैसला लिया कि दोनों राज्य में पर्यवेक्षक जायेंगे उसके बाद ही इस पर फैसला लिया जायेगा. […]

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा शुरू हो गयी. भाजपा ने संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा करते हुए फैसला लिया कि दोनों राज्य में पर्यवेक्षक जायेंगे उसके बाद ही इस पर फैसला लिया जायेगा. संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में दो पृष्ठ का प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें भाजपा ने जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. इस जीत के माध्यम से जनता ने नयी सरकार की नीतियों पर मुहर लगायी.

महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक के रूप में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा जायेंगे वही हरियाणा में वैंकैया नायडू और दिनेश शर्मा के नाम पर फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में राजनाथ को पर्यवेक्षक के रूप में भेजने के पीछे का कारण स्पष्ट है कि राजनाथ एक ऐसे नेता हैं जो भाजपा – शिवसेना के रिश्ते को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. राजनाथ का पर्यवेक्षक के रूप में महाराष्ट्र में भेजा जाने का अर्थ शिवसेना से रिश्ते को एक बार फिर जोड़ने की ओर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ एनसीपी के प्रस्ताव पर भी किसी भी तरह की विशेष चर्चा नहीं है.
संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग से बैठक की और चुनाव परिणाम और मुख्यमंत्री पद पर अलग से चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें