Loading election data...

बीरेंद्र सिंह ने चौटाला से लिया 2009 की हार का बदला

चंडीगढ : भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से साल 2009 की चुनावी का बदला ले लिया, हालांकि ये दोनों नेता सीधे तौर पर आमने-सामने नहीं थे. साल 2009 में इनेलो के नेता चौटाला ने सिंह को जींद जिले की उचाना कलां सीट पर 621 मतों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 6:14 AM

चंडीगढ : भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से साल 2009 की चुनावी का बदला ले लिया, हालांकि ये दोनों नेता सीधे तौर पर आमने-सामने नहीं थे. साल 2009 में इनेलो के नेता चौटाला ने सिंह को जींद जिले की उचाना कलां सीट पर 621 मतों के अंतर से पराजित किया था.

उस वक्त बीरेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया और इस विधानसभा सीट पर उनकी पत्नी प्रेम लता उम्मीदवार बनीं. दूसरी ओर प्रेम लता के सामने चौटाला के पौत्र दुष्यंत चौटाला थे. प्रेम लता ने दुष्यंत को मात दे दी. इस तरह से सिंह ने चौटाला को सीधी तो नहीं, लेकिन परोक्ष रुप से मात दे दी.

Next Article

Exit mobile version