Loading election data...

महाराष्‍ट्र : कैसे बनेगी सरकार,कौन होगा मुख्‍यमंत्री

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में सरकार बनाने पर ध्यान लगा रही है. जहां भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी पड रही है वहीं महाराष्‍ट्र में पार्टी का पेंच राकांपा और शिवसेना के बीच फंसता दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 8:29 AM

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में सरकार बनाने पर ध्यान लगा रही है. जहां भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी पड रही है वहीं महाराष्‍ट्र में पार्टी का पेंच राकांपा और शिवसेना के बीच फंसता दिख रहा है.

राज्य में 123 सीट जीतने के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी भाजपा को सरकार बनाने के लिए अभी भी 22 सीटें कम पड़ रही है. 25 साल पुराने गंठबंधन से अलग होने के बाद शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है.

ऐसे में भाजपा को महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए या तो शिवसेना के सहारे की जरूरत पड़ेगी या कोई अन्य पार्टी उनकी नैया पार लगा सकता है. राकांपा ने देश के पश्चिमी प्रदेश में भगवा दल को ‘‘बाहर से समर्थन’’ देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. राकांपा प्रमुख शरद पवार आज दोपहर दो बजे अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में उनके द्वारा भाजपा को समर्थन देने की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है.

वहीं अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं मिला है लेकिन कुछ लोग बहुमत का डंका पीट रहे हैं.आज 12 बजे शिवसेना के विधायक दल की बैठक होनी है इसके बाद पार्टी कुछ फैसला ले सकती है. वहीं भाजपा की बैठक भी होनी है. भाजपा के घटक दल राज्य में भाजपा-शिवसेना के गंठबंधन पर जोर दे रही है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी ने तय किया है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए दोनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे. दोनों राज्यों में दीवाली से पहले भाजपा के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण करने की संभावना है. हालांकि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में देरी होने के कारण शपथ ग्रहण में भी देर हो सकती है और समारोह को दीवाली के बाद के लिए भी टाला जा सकता है.
महाराष्ट्र में भाजपा विधायकों की बैठक अगले दो-तीन दिन में हो सकती है. उसी बैठक में तय होगा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फडनवीस का नाम इस दौड में सबसे आगे चल रहा है. मुख्‍यमंत्री की रेस में दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बंटी पंकजा मुंडे भी शामिल है. इसी बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज महाराष्ट्र जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version