फेसबुक फ्रेंड के प्यार में युवती ने नस काटी,नींद की गोली खाई

वाराणसी : फेसबुक फ्रेंड के प्यार में एक युवती ने अपनी जान लेने की कोशिश की है. शहर के कैंटोमेंट स्थित एक चर्च परिसर युवती ने अपनी नस काट ली और बाद में उसने नींद की गोली भी खाई. युवती को बेहोशी की हालत में देखकर चर्च की सिस्टर ने पुलिस को सूचना दी जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:04 PM

वाराणसी : फेसबुक फ्रेंड के प्यार में एक युवती ने अपनी जान लेने की कोशिश की है. शहर के कैंटोमेंट स्थित एक चर्च परिसर युवती ने अपनी नस काट ली और बाद में उसने नींद की गोली भी खाई. युवती को बेहोशी की हालत में देखकर चर्च की सिस्टर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भरती करवाया.

पुलिस ने पहले सूचना लड़की के परिवार वालों को दी उसके बाद फेसबुक फ्रेंड से पूछताछ की. बुलंदशहर की रहने वाली युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है. युवती बीएचयू के समीप पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट की छात्रा है.

वह नेवादा में पढ़ाई के उद्देश्‍य से रहने आई थी जो एक किराये का मकान लेकर रहती थी. रविवार की शाम कैंटोमेंट स्थित चर्च पहुंची. इसके बाद उसने धारदार वस्तु निकालकर अपनी हथेली की नस काट ली और फिर नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने युवती की बैग से एक ब्लेड बरामद किया. पुलिस करे बैग में से एक पर्चा और मोबाइल फोन मिला जिसके बाद पुलिस ने उसके पिता से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version