मोदी ने कहा,हमारे देश में मेडिकल के क्षेत्र में और अधिक शोध की जरूरत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नये डॉक्टरों से कहा कि मरीज का जीवन डॉक्टर का जीवन बन जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तय करें कि आप इस क्षेत्र में जा रहे हैं तो इसके लिए बेहतर काम करेंगे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:21 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नये डॉक्टरों से कहा कि मरीज का जीवन डॉक्टर का जीवन बन जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तय करें कि आप इस क्षेत्र में जा रहे हैं तो इसके लिए बेहतर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा क्षेत्र में शोध पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों से सुझाव भी मांगा और हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया.
उन्होंने डॉक्टरों को केस हिस्ट्री का रिकॉर्ड बनाने, साइंस मैगजीन में अपना आर्टिकल छपवाने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां के मेडिकल प्रोफेशन के लोगों का अमेरिका में दबदबा है. विदेशों में कई ऐसे अस्पताल हैं जहां मरीज भारतीय डॉक्टर का चेहरा नहीं देखता है तो उसे संतोष नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हम रिसर्च के क्षेत्र में केस हिस्ट्री के प्रति ज्यादा केंद्रित रहें. दो-चार साल तक काम करने का बेहतर नतीजे मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानव जाति की सभी समस्याओं के निदान के लिए डॉक्टर कुछ नया करें.
पीएम ने कहा कि वे कभी अच्छे छात्र नहीं रहे और उन्हें कभी अवार्ड नहीं मिला. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे अब चहारदीवारी वाले क्लास रूम से विशाल क्लास रूप में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने नये तैयार हुए डॉक्टरों से कहा कि उन्होंने कभी उस ऑटो वाले को याद किया जिसने उसे पहली बार एम्स तक पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि कभी आपने चाय वाले को याद किया. उन्होंने कहा कि आपके अंदर का छात्र हमेशा जीवित रहना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 साल पहले व आज के मेडिकल साइंस में बड़ा अंतर है. उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति ने मेडिकल साइंस में बड़ी जगह ले ली है. प्रधानमंत्री के अनुसार, डॉक्टरों को लोकप्रिय होना चाहिए, क्योंकि सामान्य आदमी उस पर भरोसा करता है. डॉक्टर पर समाज की जिम्मेवारी होती है. उन्होंेने कहा कि बदले हुए समय में रिसर्च में कहीं-कहीं हमारी कमी महसूस होती है. उन्होंने डॉक्टरों की प्रासंगिकता व महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि अगर रॉबर्ट ही ऑपरेशन कर दे तो फिर आपका क्या काम होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेडिकल की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. डॉक्टरों को हमेशा ज्ञान की भूख होनी चाहिए और वे हमेशा कुछ नया करना की कोशिश में रहें. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि आप के माध्यम से भविष्य में समाज को कुछ न कुछ मिलता रहेगा. स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें. समाज ने आपको इतना कुछ दिया है आप उस समाज को भी जरूर कुछ देंगे. आप अपने सुझाव हमें बताइए. हम सब मिल कर अच्छे रास्ते पर जाने की कोशिश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version