चार युवकों ने नाबालिग को अगवा कर किया गैगरेप

इंदौर : पुलिस ने 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हवाईअड्डा पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने आज बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सारिख आलम (18), सैफ अली (20), अनिल डाबर (20) और सचिन माहेश्वरी (23) को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:41 PM

इंदौर : पुलिस ने 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हवाईअड्डा पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने आज बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सारिख आलम (18), सैफ अली (20), अनिल डाबर (20) और सचिन माहेश्वरी (23) को भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) और 376 (दुष्कर्म) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि शिक्षक नगर के एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करायी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 16 अक्तूबर को घर से बाहर गयी थी. उसके बाद से वह लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. व्यापारी ने राजीव आवास विहार में रहने वाले 11वीं के छात्रा सारिख आलम पर बेटी के अपहरण की शंका जताई.

डांगी ने बताया कि अपहृत छात्रा और सारिख के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि छात्र उज्जैन के एक होटल में है. पुलिस ने 18 अक्तूबर की रात दबिश डाल कर होटल से छात्र को मुक्त कराया और यहां से सारिख को गिरफ्तार किया.

थाना प्रभारी ने छात्रा के हवाले से बताया कि सारिख और वह पहले एक ही स्कूल में पढते थे। 16 अक्तूबर को सारिख ने छात्र के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो उसे वापस देने के बहाने घर से बुलाया था. फिर सारिख और उसके दोस्त छात्र को अगवा कर कार से उज्जैन ले गये और उसे नशे का इंजेक्शन देकर चारों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन और आरोपियों को कल शाम को गिरफ्तार किया. इनमें सैफ अली और सारिख सगे भाई है और वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से यहां पढने के लिये आए थे.

Next Article

Exit mobile version