पश्चिम दिल्ली में सिपाहियों पर हमला
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पुलिसकर्मियों पर एक और हमला हुआ है. पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में कल रात दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों पर लोगों के एक समूह ने हमला किया जो एक पार्क में कथित रुप से शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे. दोनों सिपाहियों की पहचान […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पुलिसकर्मियों पर एक और हमला हुआ है. पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में कल रात दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों पर लोगों के एक समूह ने हमला किया जो एक पार्क में कथित रुप से शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे.
दोनों सिपाहियों की पहचान मनदीप (29) और शैलेन्द्र (39) के रुप में हुई है जिन पर आरोपियों ने नवादा आवासीय परिसर के समीप रात करीब आठ बजे पत्थरों एवं डंडे से हमला किया. उनमें से एक ने थाने को सूचित कर दिया जिसके बाद एक किशोर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. सिपाहियों के सिर और चेहरे पर चोट आई है और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है.