नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने बताया कि देश भर में अब तक 16 करोड़ 73 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटे में करीब 23 लाख वैक्सीन के डोज दिये जा चुके हैं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 22,97,257 डोज लगाये गये हैं. जबकि अब तक वैक्सीन के 16,73,46,544 डोज लगाये गये हैं.
हर दिन देश भर के हजारों टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन के डोज दिये जा रहे हैं. कई राज्यों में 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को भी टीके की खुराक दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18-44 आयु वर्ग के 14.8 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी बताया गया कि शनिवार तक कुल 16.73 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 23 लाख डोज दी गयी है, जिसमें 9,87,909 लाभार्थियों ने पहली डोज ली है. जबकि 1,30,9348 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गयी है. 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के 1,48,8528 लाभार्थियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है.
वैक्सीन के वितरण की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि राज्यों को अब तक वैक्सीन के कुल 17,49,57,770 डोज भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 16,65,49,583 डोज का उपयोग हो चुका है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के 84,08,187 डोज अभी भी राज्यों के पास बचे हुए हैं. कुल 53,25,000 डोज की आपूर्ति की जानी है और इन्हें जल्द ही राज्यों को पहुंचाया जायेगा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि आगामी तीन दिन में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को 53,25,000 डोज और दी जायेंगी. उनमें से गुजरात को सर्वाधिक 8.98 लाख, इसके बाद महाराष्ट्र को 6.03 लाख, राजस्थान को 4.50 लाख, उत्तर प्रदेश को चार लाख, पश्चिम बंगाल को 3.95 लाख, बिहार को 3.64 लाख, छत्तीसगढ़ को तीन लाख और जम्मू-कश्मीर को 84,700 खुराक वितरित की जायेंगी.
Posted By: Amlesh Nandan.