देहरादून/नैनीताल/कोच्चि: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों, खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में मूसलाधार बारिश (Uttarakhand Rains) होने से मंगलवार को 35 और लोगों की मौत हो गयी. 5 अन्य लापता हैं. सरकार ने मृतकों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि जिन लोगों के घर टूट गये हैं, उन्हें नया मकान बनाने के लिए 1.09 लाख रुपये दिये जायेंगे.
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सिर्फ नैनीताल में 25 लोगों की मौत हुई है. गढ़वाल में स्थिति नियंत्रण में है. चार धाम यात्रा कल से शुरू हो जायेगी. नैनीताल, हलद्वानी, ऊधम सिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश से बने हालात की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को समीक्षा की.
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में कहा कि कुमाऊं में बाढ़ का पानी घटने लगा है. लेकिन, रास्तों के खुलने में अभी वक्त लगेगा. उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है. मुख्यमंत्री धामी ने हेलीकॉप्टर से स्थिति की समीक्षा की है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया.
About 40 casualties so far with about 25 from Nainital. Water level has reduced in Kumaon, but routes have not been opened yet, will take time…Police, SDRF, NDRF teams are working on relief operations; thousands of people have been evacuated: Uttarakhand DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/fpQ076e2oP
— ANI (@ANI) October 19, 2021
बारिश के कारण कई मकान ढह गये और कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं. कई भूस्खलनों के कारण नैनीताल तक जाने वाली तीन सड़कों के अवरुद्ध होने से इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है. वहीं, केरल के 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (मूसलाधार बारिश की चेतावनी) जारी की है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गयी, जबकि बादल फटने और भूस्खलनों के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उत्तराखंड में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 34 हो गयी है. सोमवार को पांच लागों की मौत हुई थी.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducted aerial survey of areas affected due to heavy rainfall. He later reviewed the assessment of losses after reaching Rudraprayag.
Minister Dhan Singh Rawat and state's DGP Ashok Kumar also accompanied him. pic.twitter.com/IAKWGs29Nd
— ANI (@ANI) October 19, 2021
मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त किया कि सेना के तीन हेलीकॉप्टर राज्य में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में मदद करने के लिए जल्द पहुंचेंगे. विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए इनमें से दो हेलीकॉप्टरों को नैनीताल और एक को गढ़वाल क्षेत्र में भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे घबरायें नहीं. सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जायेगा. जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत है, सरकार उठायेगी.
उन्होंने चारधाम यात्रियों से फिर अपील की कि वे जहां हैं, वहीं रुक जाएं और मौसम में सुधार होने से पहले अपनी यात्रा शुरू न करें. धामी ने कहा कि बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने माना कि लगातार बारिश से किसानों पर काफी असर पड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उनसे फोन पर बात की और हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
नैनीताल में मॉल रोड और नैनी झील के किनारे पर स्थित नैना देवी मंदिर में बाढ़ आ गयी है, जबकि भूस्खलनों के कारण एक हॉस्टल की इमारत को नुकसान पहुंचा है. नैनीताल से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन शहर में फंसे पर्यटकों की मदद के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है.
Uttarakhand | More than 200mm rainfall has been recorded in the last 24 hours. Five deaths were reported y' day in Pauri and Champawat due to heavy rainfall. 11 people lost their lives in Almora, Nainital & Udham Singh Nagar today: SA Murugesan, Secy, State Disaster Management pic.twitter.com/iU1e7uWmWm
— ANI (@ANI) October 19, 2021
शहर में आने वाले और बाहर जाने वाले वाहनों में सवार यात्रियों को आगाह करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है तथा यात्रियों से बारिश बंद होने तक ठहरने को कहा जा रहा है. भूस्खलनों से शहर से बाहर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. रामनगर-रानीखेत मार्ग पर लेमन ट्री रिजॉर्ट में करीब 200 लोग फंस गये. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उफान पर बह रही कोसी नदी का पानी रिजॉर्ट में घुस रहा है.
About 200 people who were stuck at Lemon Tree resort located at Ramnagar-Ranikhet route have been evacuated
So far 24-25 dead due to incessant rains, maximum casualties from Nainital district: DGP Ashok Kumar
(file photo) pic.twitter.com/P5m2FeCOoM
— ANI (@ANI) October 19, 2021
Uttarakhand: Bodies of five labourers recovered from under the debris after a wall collapsed near Degree College in Mukteshwar of Nainital district; one more labourer safely rescued. pic.twitter.com/m7wONIRRuc
— ANI (@ANI) October 19, 2021
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से बमुश्किल दो दिनों की राहत के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को राज्य के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में बृहस्पतिवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कैचमेंट एरिया में पानी भर जाने की वजह से इडुक्की डैम को खोल दिया गया है.
#WATCH: The shutter of Kerala's Idukki dam opened today after the catchment area received heavy rainfall pic.twitter.com/z1o9rpEs7N
— ANI (@ANI) October 19, 2021
मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में 20 अक्टूबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 21 अक्टूबर के लिए कन्नूर और कसारगोड छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: केरल में बारिश का कहर: बाढ़-भूस्खलन से मचा हाहाकार
मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा की संभावना पर रेड अलर्ट, 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर ऑरेंज अलर्ट और 6 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है.
Posted By: Mithilesh Jha