वायु सेना प्रमुख आज से जापान दौरे पर

नयी दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा मंगलवार से चार दिन के जापान दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान वह जापान के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से चर्चा करेंगे और जापान एवं अन्य देशों के अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. राहा जैपेनीज एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के 60वें वार्षिक समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 9:23 AM

नयी दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा मंगलवार से चार दिन के जापान दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान वह जापान के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से चर्चा करेंगे और जापान एवं अन्य देशों के अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. राहा जैपेनीज एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के 60वें वार्षिक समारोह में भाग लेंगे.

वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे, रक्षा मंत्री अकिनोरी एतो और जेएएसडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल हारकाजू साइतो से भी मुलाकात करेंगे. वह समारोह में आयोजित होनेवाली एक संगोष्ठी से इतर ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, ब्रिटेन के वायु सेना प्रमुखों से बातचीत करेंगे. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा पर गये थे. भारत दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को उन्नत और मजबूत करना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version