दीवाली में देश पर आतंकी हमले का खतरा
नयी दिल्ली : देश में त्योहारों के मौसम में आतंकी हमला हो सकता है. इसको लेकर खुफिया विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में आतंकी हमले की आशंका को खारिज नहीं […]
नयी दिल्ली : देश में त्योहारों के मौसम में आतंकी हमला हो सकता है. इसको लेकर खुफिया विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में आतंकी हमले की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. हम आतंकी गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसलिए अलर्ट जारी किए गए हैं.
सिंह दरअसल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या त्योहारी मौसम के दौरान आतंकी हमले की आशंका है? जब उनसे गृहमंत्रलय द्वारा सभी राज्यों को जारी सुरक्षा संबंधी परामर्श के बारे में पूछा गया तो गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह के परामर्श सरकार को मिली सूचना के आधार पर नियमित रुप से जारी किए जाते हैं.
इस परामर्श में गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे त्योहारी मौसम में पूजास्थलों एवं सांप्रदायिक लिहाज से संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘हम नियमित रुप से अलर्ट जारी करते हैं. हमें जो भी सूचना मिलती है, हम उसके आधार पर अलर्ट जारी करते हैं.’’
कल जारी परामर्श में मंत्रालय ने कहा था कि देश में हाल ही में गणोश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के दौरान सांप्रदायिक घटनाएं देखने को मिलीं. इसमें यह भी कहा गया कि बकरीद के मौके पर पशु बलि से जुडे मुद्दों पर कुछ राज्यों में सांप्रदायिक माहौल तनावपूर्ण रहा.
परामर्श में कहा गया कि चूंकि 23 अक्तूबर को दिवाली और कालीपूजा मनाई जानी है, इसलिए यह जरुरी है कि सांप्रदायिक व्यवधानों को रोकने के लिए त्योहार मनाने के दौरान पूजास्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएं और लगातार निगरानी की जाए. ये प्रबंध सांप्रदायिक लिहाज से बेहद संवेदनशील:संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर किए जाने चाहिए.
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सरकार दिल्ली के चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाएगी। समारोह का आयोजन यहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस दिशा में काम इसी माह शुरु हो जाएगा.’’