बाढ़ पीड़ितों के साथ दीपावली मनायेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ट्विटर पर की घोषणा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के बाढ पीडितों के साथ दीवाली मनायेंगे. विशेष सद्भावना और संवेदना जाहिर करते हुए मोदी गुरुवार को कश्मीर जाएंगे और दीवाली के दिन बाढ प्रभावित लोगों के साथ रहेंगे. मोदी ने खुद ट्विटर पर यह घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ 23 अक्तूबर को दीवाली के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 2:02 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के बाढ पीडितों के साथ दीवाली मनायेंगे. विशेष सद्भावना और संवेदना जाहिर करते हुए मोदी गुरुवार को कश्मीर जाएंगे और दीवाली के दिन बाढ प्रभावित लोगों के साथ रहेंगे. मोदी ने खुद ट्विटर पर यह घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ 23 अक्तूबर को दीवाली के दिन कश्मीर में रहूंगा और उन भाई बहनों के साथ दिन बिताउंगा जो दुर्भाग्यपूर्ण बाढ से प्रभावित हुए हैं.’’ कश्मीर में पिछले महीने भयानक बाढ आयी थी जिसने बडे पैमाने पर जानो-माल को नुकसान पहुंचाया. मोदी पहले ही राज्य में पुनर्वास कार्यो के लिए एक हजार करोड रुपये की घोषणा कर चुके हैं और साथ ही हरसंभव मदद का वादा भी किया है.

Next Article

Exit mobile version