नयी दिल्ली: वित्त मंत्री ने कालाधन मामले में कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा, अगर विदेशों में काला धन रखने वाले लोगों के नाम का खुलासा कर दिया जाए तो कांग्रेस को शर्मिन्दगी होगी. एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कर में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने काले धन के मुद्दे पर जबाद देते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने आगे कहा, ‘‘काला धन रखने वाले खाताधारकों के नाम को जल्द सार्वजनिक किया जाएगा. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ये नाम सामने आने के बाद मैं (भाजपा) शर्मिन्दगी की स्थिति नहीं होऊंगा. इन नामों की वजह से कांग्रेस को कुछ शर्मिन्दगी झेलनी पडेगी.’’
उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जिन खाताधारकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिए हैं उनके नामों का खुलासा जल्द अदालत में किया जाएगा. कांग्रेस के भाजपा पर नामों का खुलासा करने में विफल रहने के लिए ढोंग करने का आरोप लगाया है. जेटली ने कहा कि मीडिया ने इस बारे में गलत तरीके से रिपोर्ट की है जिससे कांग्रेस ने गलत अर्थ लगा लिया है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मीडिया का कहना है कि हम नामों का खुलासा नहीं करेंगे.
हमारा कहना यह है कि कानून के तहत नामों का खुलासा किया जाएगा.’’ वित्त मंत्री जेटली ने आगे कहा कि भारत की जर्मनी के साथ दोहरा कराधान बचाव संधि है. यह करार हमें नामों का खुलासा मीडिया में करने से रोकता है, लेकिन अदालत में नहीं.जेटली ने कहा, ‘‘नहीं, यह करार हमें नामों का खुलासा करने से नहीं रोकता. इसमें सिर्फ यह कहा गया है कि नामों का खुलासा अदालत में करें, मीडिया में नहीं. लेकिन जब आप अदालत में इसका खुलासा करेंगे तो यह मीडिया में स्वत: आ जाएगा. हम सिर्फ यही बात कह रहे हैं.’’