फरीदाबाद में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 400 दुकानें जलकर खाक
फरीदाबादःफरीदाबाद के पटाखा बाजार में आग लगने से लगभग 400 दुकानें जलकर राख हो गयी. इन दुकानों को लगाने से पहले आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किये गये थे, जिससे आग पर काबू पाया जा सके. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजुद नहीं थी जिससे आग पर काबू पाने में काफी […]
फरीदाबादःफरीदाबाद के पटाखा बाजार में आग लगने से लगभग 400 दुकानें जलकर राख हो गयी. इन दुकानों को लगाने से पहले आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किये गये थे, जिससे आग पर काबू पाया जा सके. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजुद नहीं थी जिससे आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया और आग फैल गयी . चश्मदीदों के अनुसार इस पूरे मैदान में जो दुकानें लगीं थी उसमें से कुछ नहीं बचा.यहां एनआईटी के दशहरा ग्राउंड में पटाखों की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया और करीब 233 स्टॉल आग की भेंट चढ गई. इस दौरान करोडों रुपये के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए.
दशहरा मैदान में पटाखे की दुकानें लगायी गयी थी. अचानक आग लग गयी दुकान में पटाखा खरीदने लगभग हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. आग लगने के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गये. मैदान में ही गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था की गयी थीडीसीपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.