भाजपा ने कांग्रेस की हार का कारण वंशवाद को बताया
जम्मूः भाजपा ने आज कहा कि महाराष्ट्र एवं हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का पतन ‘‘वंशवाद की राजनीति’’ के कारण हुआ. जम्मू कश्मीर भाजपा प्रवक्ता बलवीर राम रतन ने कहा, ‘‘ अब कांग्रेस कह रही है ‘प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ’, यह हमारे इस रुख की पुष्टि करती है कि कांग्रेस […]
जम्मूः भाजपा ने आज कहा कि महाराष्ट्र एवं हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का पतन ‘‘वंशवाद की राजनीति’’ के कारण हुआ. जम्मू कश्मीर भाजपा प्रवक्ता बलवीर राम रतन ने कहा, ‘‘ अब कांग्रेस कह रही है ‘प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ’, यह हमारे इस रुख की पुष्टि करती है कि कांग्रेस ने हमेशा वंशवादी शासन को बढावा दिया है तथा उसका भरोसा सिर्फ एक ही परिवार में है.’’
बलवीर ने कहा, ‘‘ वंशवाद की राजनीति के कारण पहले लोकसभा चुनावों में और अब दो राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का पतन हुआ.’’उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती क्योंकि यह पार्टी के नेतृत्व के लिए सिर्फ एक परिवार को बढावा देती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ वे (कांग्रेस) सिर्फ गांधी उपनाम पर भरोसा करती है वहीं दूसरी ओर हमारी पार्टी (भाजपा) ने देश को कई प्रभावशाली नेता दिए हैं.’’ बलवीर ने कहा कि भाजपा ने देश को ऐसा प्रधानमंत्री दिया जो पहले ही गुजरात में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ गुजरात के विकास माडल का पूरा देश अनुकरण करना चाहता है और लोग ‘‘रबर स्टांप’’ प्रधानमंत्री से उब गए थे और भाजपा ने देश के लोगों को एक सच्चा नेता दिया.’’