मोइली ने अपने बयान पर दी सफाई

बेंगलूर: तेल आयातक लॉबी द्वारा पेट्रोलिय मंत्री को ‘‘धमकाने’’ का बयान देकर विवाद शुरु करने वाले तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज सफाई देते हुए कहा कि धमकी ‘‘निर्णय प्रक्रिया को बाधित करने के’’ मकसद से थी न कि किसी अन्य कारण के लिए. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेट्रोलिय मंत्री को दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

बेंगलूर: तेल आयातक लॉबी द्वारा पेट्रोलिय मंत्री को ‘‘धमकाने’’ का बयान देकर विवाद शुरु करने वाले तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज सफाई देते हुए कहा कि धमकी ‘‘निर्णय प्रक्रिया को बाधित करने के’’ मकसद से थी न कि किसी अन्य कारण के लिए.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेट्रोलिय मंत्री को दी गयी धमकियां निर्णय प्रक्रिया को बाधित करने के मकसद से थी, न किसी अन्य कारण से. मैंने यह कहा था कि बड़े स्तर पर तेल उत्खनन को लेकर ‘भय और चिंता’ है क्योंकि इसमें अड़चनें हैं.’’ मोइली ने कहा कि यदि भारत तेल आयात पर वार्षिक रुप से सात लाख करोड़ रुपये से आठ लाख करोड़ रुपये तक खर्च करता रहेगा तो अर्थव्यवस्था पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ेगा.

प्राकृतिक गैस मूल्यों में भारी वृद्धि की पेशकश करने के कारण आलोचना ङोल रहे मोइली ने कहा था कि पेट्रोलियम मंत्री को तेल आयातक लॉबी द्वारा उस निर्णय को रोक देने के लिए धमकी मिली थी जिसके तहत तेल आयात में 160 अरब डालर तक की कमी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version