ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे के बोइसार इलाके में आज तड़के आग लगने से एक रसायन संयंत्र का बड़ा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया.
बोइसार पुलिस ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे कैमलिन फाइन केमिकल्स इकाई में आग लग गयी. इकाई का पूरा गोदाम उसकी चपेट में आ गया जहां कच्चा माल रखा था.
पुलिस के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग के कारण का पता चलना अभी बाकी है.
पुलिस के अनुसार कम से कम चार दमकलगाडि़यों को आग बुझाने में पांच घंटे से अधिक का समय लगा.