नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के आरकेपुरम में डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की 29 वर्षीय बेटी, आज सुबह विद्यालय परिसर में स्थित अपने पिता के आवास पर मृत पायी गयी.
पीडि़ता की पहचान अंजना सैनी के तौर पर की गयी है. परिवार के सदस्यों ने उसे अपने कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने बताया कि सैनी एक निजी कंपनी में काम करती थी और वह दिल्ली पब्लिक स्कूल की आरके पुरम शाखा में प्रिंसिपल, अपने पिता डॉक्टर डीआर सैनी के साथ रहती थी.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि पीडि़ता ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है.मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुई है. हालांकि नोट में किसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं बताया गया है.फॉरेंसिक दल के घटनास्थल से परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.