मुंबई में भारी बारिश,केंद्रीय रेलवे सेवाएं प्रभावित
मुंबई : मुंबई और उससे सटे थाणो जिले में भारी बारिश जारी रहने से शहर और उपनगर में जलभराव की समस्या हो गई. केंद्रीय रेलवे लाईन पर जलभराव के कारण उपनगरीय रेलसेवाएं भी प्रभावित हो गईं. केंद्रीय लाईन पर मस्जिद, सैंडहस्र्ट मार्ग और बायकुला स्टेशन पर जलभराव के कारण दादर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल लाइन पर चलने […]
मुंबई : मुंबई और उससे सटे थाणो जिले में भारी बारिश जारी रहने से शहर और उपनगर में जलभराव की समस्या हो गई. केंद्रीय रेलवे लाईन पर जलभराव के कारण उपनगरीय रेलसेवाएं भी प्रभावित हो गईं.
केंद्रीय लाईन पर मस्जिद, सैंडहस्र्ट मार्ग और बायकुला स्टेशन पर जलभराव के कारण दादर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल लाइन पर चलने वाली रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. बारिश रुकने के बाद दोपहर में सेवाएं बहाल कर दी गईं. सीएसटी-कुर्ला बंदरगाह लाईन पर भी बारिश के कारण सुबह से सेवाएं निलंबित कर दी गईं.
हालांकि थाणो और वाशी, पनवेल की ओर कुर्ला और कजरत, कासरा और कुर्ला के बीच संचालन सामान्य रहा. रविवार का दिन होने के कारण सेवाओं के निलंबन से ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि कल से हो रही तेज बारिश के कारण ज्यादातर मुंबईकर अपने घरों के अंदर ही रहे. घरेलू और अंतर्राष्टरीय हवाईअड्डों पर विमान सेवाएं सामान्य रहीं. इसी बीच शहर और उपनगरीय इलाकों के निचले क्षेत्रों में जलभराव की भी खबरें आईं. सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक कोलाबा में 122.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सांताक्रूज में 35मिमी बारिश हुई.