पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सुबह से रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग

जम्‍मू : पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू के रामगढ़ सेक्‍टर में भारतीय चौकियों पर आज सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना की ओर से सिंगल फायर की जा रही है. बीएसएफ ने पाकिस्‍तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 12:14 PM

जम्‍मू : पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू के रामगढ़ सेक्‍टर में भारतीय चौकियों पर आज सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना की ओर से सिंगल फायर की जा रही है.

बीएसएफ ने पाकिस्‍तान की ओर से की जा रही फायरिंग का कोई जवाब नहीं दिया है. बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्‍तान की ओर से भारत को उकसाने के लिए यहकार्रवाईकी जा रही है. गौरतनलब हो कि सितम्‍बर महीने में पाकिस्‍तान की ओर से सबसे अधिक सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया था.

पाकिस्‍तान की इस कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने चेतावनी देते हुए फायरिंग की घटना को बंद करने का आदेश दिया था. भारत की ओर से चेतावनी मिलने के बाद से फायरिंग की घटना में कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version