फगवाड़ा : जद (यू) के राजग के साथ नाता तोड़ने के बीच भाजपा नीत गठबंधन के अहम सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ दृढ़ता से है और उनके (भाजपा के) आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में विश्वास नहीं करती है. बादल ने कहा, ‘‘अकाली भाजपा के साथ दृढ़ता के साथ हैं और ऐसा जारी रखेंगे.’’बादल ने दावा किया कि आम चुनावों के बाद सभी भाजपा से हाथ मिलाएंगे.
उन्होंने यहां खट्टी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यद्यपि जद (यू) समेत सभी पार्टियों के दिमाग में अपना हित सर्वोपरि है. फिर भी सभी पार्टियां आम चुनावों के बाद भाजपा से हाथ मिलाएंगी.’’ 85 वर्षीय अनुभवी नेता ने कहा, ‘‘असली संयोजन (कांबिनेशन) लोकसभा चुनावों के बाद उभरेगा.’’ उनका जवाब तब आया जब संवाददाताओं ने उनसे जद(यू) और भाजपा के बीच संबंध विच्छेद पर टिप्पणी करने को कहा.
बादल ने कहा कि अगले आम चुनावों के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी क्योंकि मतदाता कांग्रेस पार्टी को खारिज कर देंगे. उन्होंने कहा,‘‘मतदाता अपना मत सर्वाधिक बदनाम कांग्रेस पार्टी को देने की बजाय ‘खूह’ (कुआं) में फेंकना पसंद करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि वह तीसरे मोर्चे के बनने की संभावना भी अधिक नहीं देखते हैं.