कालाधन : स्विस बैंक ने भारतीयों से फोन करके पैसे निकालने को कहा
नयी दिल्लीः स्विस बैंक ने दिल्ली और मुंबई के खाताधारकों को फोन करके उन्हें पैसे निकलाने को कहा है. यह फोन चार भारतीयों को आया. इसमें मुंबई के 3 और दिल्ली के 1 वयक्ति का नाम शामिल है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर में इसका खुलासा किया गया है. हालांकि उन व्यक्तियों के नाम […]
नयी दिल्लीः स्विस बैंक ने दिल्ली और मुंबई के खाताधारकों को फोन करके उन्हें पैसे निकलाने को कहा है. यह फोन चार भारतीयों को आया. इसमें मुंबई के 3 और दिल्ली के 1 वयक्ति का नाम शामिल है.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर में इसका खुलासा किया गया है. हालांकि उन व्यक्तियों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया. लेकिन अखबार ने दावा किया कि स्विस बैंक से इन्हें फोन आया और पैसे निकाल लेने की बात कही गयी. दूसरी तरफ सरकार ने भी कालाधन को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. भारत सरकार स्विस सरकार से पहले दौरे के रूप में 50 लोगों का नाम जांच के लिए स्विस बैंक को भेजेगी और जानने की कोशिश करेगी की इनके खाते वहां हैं या नहीं.
गौरतलब है कि कालाधन मामले में अब हर दिन नये- नये विवाद सामने आ रहे है वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी एक टीवी इंटरव्यू में कालेधन के मामले में खुलासा करते हुए कहा, जब हम सुप्रीम कोर्ट में कालाधन रखने वालों के नाम खुलासा करेंगे तो कांग्रेस को शर्मिदा होना पड़ेगा. उन्होंने इशारा किया कि इसमें यूपीए सरकार के कई मंत्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सरकार धमकाये ना नाम बताये. कांग्रेस ने सरकार के वादे को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने कालाधन को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा करे.