संघर्ष विराम उल्लंघन : पाकिस्तान बीएसएफ को उकसा रहा है

जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने आज कहा कि पाकिस्तान जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके बीएसएफ को उकसा रहा है. इस महीने की शुरुआत से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में 10 से अधिक लोग मारे गए हैं और 13 सुरक्षाकर्मियों सहित 95 लोग घायल हो गए हैं. बीएसएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 1:23 AM
जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने आज कहा कि पाकिस्तान जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके बीएसएफ को उकसा रहा है. इस महीने की शुरुआत से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में 10 से अधिक लोग मारे गए हैं और 13 सुरक्षाकर्मियों सहित 95 लोग घायल हो गए हैं.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान बार बार बीएसएफ को उकसा रहा है. उसका एकमात्र मकसद सीमा के निकट दिवाली के जश्न को बाधित करना है.’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव को बढाने के लिए अकारण गोलीबारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version