दिल्ली : दिवाली पर आग की 20 से अधिक घटनाओं की जानकारी मिली
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली पर आज रात आग से संबंधित 20 से 25 छोटी घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग के पास फोन आए.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास छह से आठ बजे के बीच करीब 20 से 25 फोन आए. हमारे कर्मचारियों को दिन में दो बजे से रात […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली पर आज रात आग से संबंधित 20 से 25 छोटी घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग के पास फोन आए.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास छह से आठ बजे के बीच करीब 20 से 25 फोन आए.
हमारे कर्मचारियों को दिन में दो बजे से रात आठ बजे के दौरान 47 फोन आए.’’ अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के दिन शाम छह से आठ बजे के बीच समय काफी अहम होता है क्योंकि इसी दौरान अधिक आतिशबाजी होती है.
सामान्यत: इसी अवधि में आग संबंधी घटनाओं को लेकर अधिक फोन आते हैं. पिछले साल इस अवधि के दौरान अग्निशमन विभाग को 75 फोन आए थे.