दिवाली के दिन सीमा पर नहीं बंटी मिठाइयां

जम्मू/अमृतसर : सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बार बार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन की पृष्ठभूमि में आज दिवाली के दिन भारतीय सुरक्षा बलों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाइयां नहीं बांटीं. पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: ने मिठायां नहीं बांटीं और बधाइयों का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 9:24 AM

जम्मू/अमृतसर : सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बार बार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन की पृष्ठभूमि में आज दिवाली के दिन भारतीय सुरक्षा बलों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाइयां नहीं बांटीं.

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: ने मिठायां नहीं बांटीं और बधाइयों का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ. इससे पहले दिवाली और ईद जैसे मौकों पर मिठाइयों और बधाइयों का आदान-प्रदान होता रहा है.

जालंधर स्थित बीएसएफ के आईजी :पंजाब फ्रांटियर: अशोक कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ मौजूदा परिदृश्य के मद्देनजर भारत ने दिवाली की पूर्व संध्या पर मिठाइयों की पेशकश नहीं की.’’

उन्होंने कहा कि यह संदेश पिछली फ्लैग बैठक में पाकिस्तान को दे दिया गया था कि इस बार मिठाई की पेशकश नहीं की जाएगी. सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version