बेंगलुरु रेप केस मामले में स्कूल का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

बेंगलुरु : एक स्कूल में साढे तीन साल की एक बच्ची के साथ कथित रुप से हुई यौन उत्पीडन की घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी स्कूल का सफाई कर्मचारी है. इससे पहले राज्य सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:29 AM

बेंगलुरु : एक स्कूल में साढे तीन साल की एक बच्ची के साथ कथित रुप से हुई यौन उत्पीडन की घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी स्कूल का सफाई कर्मचारी है. इससे पहले राज्य सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में स्कूल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का फैसला किया है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त हेमंत निंबालकर ने कल कहा था कि इस मामले में अबतक किसी को न गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है. हमने कई लोगों से पूछताछ की है. हम अपराधी को पकडने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. निंबालकर ने कहा कि पुलिस ने स्कूल के स्टाफ के सदस्यों से पूछताछ की थी और सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि बच्ची के पिता की शिकायत पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोस्को) और भारतीय दंड संहित की धारा 376 (बलात्कार) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच कर्नाटक के ‘पब्लिक इंस्ट्रक्शन कमिशनर’ मोहम्मद मोहसिन ने संवाददाताओं को बताया कि कर्नाटक शिक्षा अधिनियम के तहत तय मानकों के उल्लंघन करने के आरोप में शिक्षा विभाग ‘ऑरर्चिड्स, द इंटरनेशल स्कूल’ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराएगा.

Next Article

Exit mobile version