भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने हुदहुद प्रभावित दो गांवों को लिया गोद
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के हुदहुद चक्रवात तूफान से प्रभावित चेपाला उप्पदा गांव को उसके पुनर्वास व विकास के लिए अपनाया है. हाल ही में आए इस तूफान ने राज्य के उत्तरी तट पर भारी उथल पुथल मचायी थी. तूफान […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के हुदहुद चक्रवात तूफान से प्रभावित चेपाला उप्पदा गांव को उसके पुनर्वास व विकास के लिए अपनाया है. हाल ही में आए इस तूफान ने राज्य के उत्तरी तट पर भारी उथल पुथल मचायी थी. तूफान से मछुआरों के इस गांव और आसपास की बस्तियों को भारी नुकसान हुआ. नायडू ने चेपाला उप्पदा गांव और उससे जुडी बस्तियों के पुनर्निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने के अलावा अपने एक महीने के वेतन को भी देने का निर्णय लिया है.
नायडू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट और एनजीओ की मदद से भी संसाधन जुटाए जाएंगे. इस गांव के पुनर्विकास के लिए नेल्लोर आधारित स्वर्ण भारती ट्रस्ट ने 10 लाख रुपये की मदद की पेशकश की है. पिछले दो दिनों में आंध्रप्रदेश के चक्रवात से नुकसान उठाने वाले उत्तरी तटीय क्षेत्रों का नायडू ने दौरा करके वहां चल रहे पुनर्वास कार्यक्रमों का आकलन किया.
उन्होंने केंद्र सरकार के 20 से भी ज्यादा विभागों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों की विशाखापत्तनम में बैठक बुलायी और जनता की सुविधाओं की बहाली के लिए उठाए गये कदमों की समीक्षा की. नायडू ने विशाखापत्तनम, विजयनगर और श्रीकाकुलम जिलों के कलेक्टरों के साथ पुनर्वास कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने मौजूदा हालात पर आंध्रप्रदेश की जनता की सुविधाओं की बहाली के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की. नायडू ने विशाखापत्तनम, विजयनगर और श्रीकाकुलम जिलों के कलेक्टरों के साथ पुनर्वास कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की.