पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. कल रात 08 :30 बजे ऑटोमेटिक हथियार और मोर्टार से पाक की ओर से फायरिंग की गई हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. कल रात 08 :30 बजे ऑटोमेटिक हथियार और मोर्टार से पाक की ओर से फायरिंग की गई हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सेना के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान आर्मी की ओर से पुंछ के बालाकोट में शुक्रवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. पाक ने कल रात 08 :30 बजे यह नापाक हरकत की. छोटे हथियार से फायरिंग की गई साथ ही मोर्टार भी दागे गए.
उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर अबतक नहीं है. दोनों ओर से फायरिंग करीब एक घंटे तक चली.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से करीब एक महीने से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है जिसका भारतीय जवान जवाब दे रहे हैं.