परिवहन मंत्री ने तोड़ा सड़क कानून, बगैर हेलमेट पहने पहुंचे RSS मुख्यालय
नागपुर : केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज उस वक्त विवाद में घिर गए, जब उन्हें यहां हेलमेट पहने बगैर आरएसएस मुख्यालय में स्कूटर से प्रवेश करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. टीवी चैनलों ने दिखाया कि गडकरी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने एक सफेद रंग का स्कूटर चला कर […]
नागपुर : केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज उस वक्त विवाद में घिर गए, जब उन्हें यहां हेलमेट पहने बगैर आरएसएस मुख्यालय में स्कूटर से प्रवेश करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. टीवी चैनलों ने दिखाया कि गडकरी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने एक सफेद रंग का स्कूटर चला कर संघ मुख्यालय जा रहे थे. दरअसल, महाराष्ट्र में पार्टी सरकार गठन की कोशिश में जुटी हुई है.
पत्रकारों ने जब बताया कि उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, तब गडकरी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और परिसर में प्रवेश कर गए. उनके स्कूटर की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था. इसके अलावा एक और स्कूटर पीछे-पीछे था. उसका चालक भी हेलमेट नहीं लगाये हुए था. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गडकरी के इस कार्य पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इससे ‘नेता और पार्टी के आचार व्यवहार’ का पता चलता है.
उन्होंने कहा, यह बहुत छोटी मोटी चीज है और किसी अन्य के लिए यह मायने नहीं रखेगी, पर भारत सरकार के परिवहन मंत्री के लिए फिर तो यह एक अंतर पैदा करता है. वह उस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं जिस पर उन्हें अमल करना था. एक टीवी समाचार चैनल ने दावा किया कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष इससे पहले पिछले साल दिसंबर में बगैर हेलमेट के स्कूटर चलाते कैमरे में कैद किए गए थे, जब वह कैबिनेट मंत्री नहीं थे.
फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि नागपुर पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है या नहीं. नागपुर ट्रेफिक पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक हेलमेट पहनना अनिवार्य है और इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के तहत 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.