उमर ने कहा, विस चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में फिलहाल विधानसभा चुनाव न कराने की बातें कहने वाले मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग द्वारा राज्य के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद कहा कि आगामी चुनाव न लडने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता और हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उमर ने कहा, नेशनल कांफ्रेंस किसी के राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 10:09 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में फिलहाल विधानसभा चुनाव न कराने की बातें कहने वाले मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग द्वारा राज्य के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद कहा कि आगामी चुनाव न लडने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता और हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उमर ने कहा, नेशनल कांफ्रेंस किसी के राजनीतिक पुनर्वास से पहले बाढ प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर है, जबकि चुनाव आयोग ने अलग तरह से सोचा.

उन्होंने कहा, अब जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो आगामी चुनाव न लडने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उमर ने कहा कि उनकी पार्टी ‘पीडीपी’ जैसी पार्टियों की पोल खोलने का काम करेगी जिसने बाढ के बाद लोगों की तकलीफों को भुनाने को अपना मिशन बना लिया है. चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है.

पहले चरण का चुनाव 25 नवंबर को होगा. उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा से मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा पहला कार्यकाल संपन्न हो रहा है क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अपने राज्य के लोगों के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान एवं सौभाग्य की बात रही है. इस कार्यकाल के जरिए मैंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनादेश ही एक ऐसी चीज है जो मायने रखती है, बाकी सब शोर-शराबा है.

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया
कांग्रेस ने आज जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे समय रहते किया गया निर्णय बताया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, राज्य में बाढ के बाद की स्थिति से निपटने के लिए नयी सरकार के पास अधिक अधिकार होगा. इस तरह की परिस्थिति में पुनर्वास एक विशाल कार्य होता है. उन्होंने कहा कि जब हम बचाव एवं राहत कार्यों में पूरी तरह से लगे होते हैं, तो पूरी तरह से भूल जाते है कि चुनाव कब और कैसे होंगे. लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय है कि जितने जल्द चुनाव हों उतना ही अच्छा है. उन्होंने कहा कि बाढ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में समय पर चुनाव से राज्य के लोगों को उनके त्वरित पुनर्वास के लिए मदद मिलेगी क्योंकि नयी सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों को नये सिरे से शुरु करेगी.

Next Article

Exit mobile version