14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे पर नाराज हुए पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार

पटना : पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्रलय के कामकाज व प्रबंधन पर अपनी गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है – केंद्र की निकम्मी सरकार के कुप्रबंधन के कारण बिहार के लोग सम्मान से छठ महापर्व भी नहीं मना पा रहे हैं. भेड़ बकरियों की तरह लोग चलने को […]

पटना : पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्रलय के कामकाज व प्रबंधन पर अपनी गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है – केंद्र की निकम्मी सरकार के कुप्रबंधन के कारण बिहार के लोग सम्मान से छठ महापर्व भी नहीं मना पा रहे हैं. भेड़ बकरियों की तरह लोग चलने को मजबूर हैं, पूरा किराया देने के बाद लोग शौचालय में सफर कर रहे हैं. शर्म आनी चाहिए रेल मंत्रलय को कि इनके कुप्रबंधन के कारण किसी को अपनी जान गंवानी पड़ी तो किसी की टांग कट गयी.
अपने फेसबुक पेज के माध्यम से उन्होंने रेल मंत्रलय से बिहार के लोगों से माफी मांगने और कार्रवाई करने की मांग की है. नीतीश के फेसबुक पेज पर लिखा गया है – मृतकों के परिवार को रेलवे में नौकरी मिले, घायलों का उपचार हो और मुआवजा मिले. जिन यात्रियों को टिकट के अनुसार सुविधा नहीं मिली उन्हें पूरे पैसे लौटाये जायें. फेसबुक पेज पर लिखा गया है कि बिहार के लोगों के सम्मान और आस्था की लड़ाई जदयू लड़ेगा, जबतक न्याय नहीं मिले.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में ट्रेन पर चढ़ने की हड़बड़ी में पटरी पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी व एक अन्य घायल हो गया था. छठ पर्व पर दूसरे राज्यों व शहरों में रहने वाले बिहार के लोग बड़ी संख्या में अपने घर आते हैं. बिहार में छठ को सबसे बड़े व पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाता है. पिछले साल भी छठ के दौरान ही नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मच गयी थी. ऐसे में नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के सवाल के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें