थरुर ने मोदी का शुक्रिया अदा किया
तिरुअनंतपुरम : कांग्रेसी सांसद शशि थरुर ने कल अपने संसदीय क्षेत्र में चलाए गए उनके स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज धन्यवाद दिया. केरल की राजधानी से लोकसभा सदस्य ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढाकर पूर्ण स्वच्छता अभियान को राष्ट्रीय चेतना […]
तिरुअनंतपुरम : कांग्रेसी सांसद शशि थरुर ने कल अपने संसदीय क्षेत्र में चलाए गए उनके स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज धन्यवाद दिया.
केरल की राजधानी से लोकसभा सदस्य ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढाकर पूर्ण स्वच्छता अभियान को राष्ट्रीय चेतना तक ले जाने के लिए भी मोदी की प्रशंसा की. ट्विटर पर डाले वीडियो मैसेज में, थरुर ने दोहराया कि वह स्वच्छ भारत अभियान को राजनीतिक बाधाओं से परे राष्ट्रीय क्रियाकलाप के तौर पर देखते हैं.
Thank you @narendramodi ji. Here's a video of my clean-up & a request to you (also coming by letter). https://t.co/pFKvN9IpKS
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 26, 2014
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से, इस कार्यक्रम का कोई राजनीतिक महत्व नहीं है. मैं इसे राजनीतिक क्रियाकलाप के तौर पर नहीं देखता. मेरे लिए यह राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा है.’’ मोदी ने कल इस अभियान में सक्रिय रुप से भाग लेने पर थरुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास ‘‘बहुत उत्साहजनक’’ है.
इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के मुरलीधरन ने राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार द्वारा शुरु ‘‘स्वच्छ केरल मिशन’’ से सक्रिय रुप से न जुडकर मोदी के अनुरोध पर इस अभियान में जुडने को लेकर थरुर पर कटाक्ष किया.