थार एक्सप्रेस से 80 लाख का सोना बरामद

बाडमेर: भारत-पाक के बीच चलने वाली साप्ताहिक थार एक्सप्रेस में लगातार चौथे सप्ताह छिपाकर भारत लाया जा रहा सोना बरामद किया गया. थार एक्सप्रेस से बरामद किये गए 2800 ग्राम सोने की बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गयी है. इस मामले 12 लोगों को पूछताछ के लिए पकडा गया, जिन्हें बाद में छोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 9:35 PM

बाडमेर: भारत-पाक के बीच चलने वाली साप्ताहिक थार एक्सप्रेस में लगातार चौथे सप्ताह छिपाकर भारत लाया जा रहा सोना बरामद किया गया. थार एक्सप्रेस से बरामद किये गए 2800 ग्राम सोने की बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गयी है. इस मामले 12 लोगों को पूछताछ के लिए पकडा गया, जिन्हें बाद में छोड दिया गया.

बाडमेर में सीमाशुल्क के सहायक आयुक्त बसंत गढवाल ने बताया कि थार एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई है.गढवाल ने बताया कि 12 लोगों में 7 लोग भारतीय थे, जबकि 5 पाकिस्तानी हैं. 2800 ग्राम सोने में 18 कच्चे सोने के बिस्किट और तकरीबन 16 चूडियां बरामद की गयी है.
गढवाल के अनुसार सभी 12 लोग अपने अंत: वस्त्रों में सोना छुपाकर ला रहे थे. जिन्हें पूर्व में मिली पुख्ता सूचना के अधार मुनाबाव में सुरक्षा जांच के दौरान रोककर तलाशी ली गयी. गढवाल ने बताया कि पकडे गए लोगों ने सोने की चूडियों पर लिपिस्टिक, लाख और कृत्रिम रंगों को लगाकर उन्हें नकली आभूषण बनाने की कोशिश की थी.
उन्होंने बताया कि पकडे गए लोगों की पहचान आयशा, जहांगीर, असलम, सुबाबीबी, अलीहसन सभी निवासी कराची :पाकिस्तान:, किरण निवासी गोधरा, जोरा खातून, खेरुनिंशा, हसन सुलेमान और सुलेमान अब्दुल सत्तार सभी निवासी गोधरा के रुप में की गयी. सभी लोगों को पूछताछ के बाद छोड दिया गया.
गौरतलब है कि थार एक्सप्रेस में सोना पकडे जाने की एक महीने में यह चौथी घटना है. इससे पहले बीते सप्ताह भी मुनाबाव में तीन पाकिस्तान नागरिकों से 273 ग्राम सोना बरामद किया गया था. इससे पहले फेरे में 17 लाख रुपए का करीब 600 ग्राम सोना और उससे पहले दो यात्रियों से 6.84 लाख रुपए कीमत का 214 ग्राम सोना पकडा गया था.

Next Article

Exit mobile version