पीएम ने रास सदस्य के रूप में शपथ लिया
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में आज शपथ ग्रहण की. 80 वर्षीय सिंह को हाल में लगातार पांचवीं बार असम से राज्यसभा का सदस्य चुना गया था. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी के नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोहरा और राजीव शुक्ला भी मौजूदा […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में आज शपथ ग्रहण की. 80 वर्षीय सिंह को हाल में लगातार पांचवीं बार असम से राज्यसभा का सदस्य चुना गया था.
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी के नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोहरा और राजीव शुक्ला भी मौजूदा थे.
इस अवसर पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है कि मुझे खुद को असम के लोगों की सेवा के लिए फिर से समर्पण का मौका मिला.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान, सपा नेता राम गोपाल यादव और राज्यसभा के कई सदस्य समारोह में शामिल हुए.
कांग्रेस के असम से एक अन्य सदस्य एस कुजूर ने भी आज शपथ ग्रहण की. असम से दो राज्यसभा सीटों के लिए 30 मई को चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने दोनों सीटों पर कब्जा किया.