…तो वापसी के बारे में सोचेंगे:शरद यादव
पटना : राजग से नाता तोडने के एक दिन बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में आज कहा कि उन्हें उनकी पार्टी फिर से शीर्षस्थ नेता मान ले तो गठबंधन में वापसी के बारे में सोचेंगे. पटना में आज पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने […]
पटना : राजग से नाता तोडने के एक दिन बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में आज कहा कि उन्हें उनकी पार्टी फिर से शीर्षस्थ नेता मान ले तो गठबंधन में वापसी के बारे में सोचेंगे.
पटना में आज पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देगी तो वे क्या राजग में वापस लौट आएंगे, शरद ने कहा ‘यह काल्पनिक सवाल है आप जाकर उनसे (भाजपा से) पूछिए, बात करिये.’ शरद से यह पूछे जाने कि क्या बात आगे बढ सकती है, उन्होंने कहा ‘कैसे नहीं बढ सकती हैं, वे (आडवाणी) तो पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रह चुके हैं’.
राजग के संयोजक पद से कल इस्तीफा देने वाले शरद ने कहा ‘आडवाणी जी को भाजपा अपना शीर्षस्थ नेता मान ले तब न ’, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी पार्टी में किनारे कर दिया गया है’.