नयी दिल्ली : जामा मसजिद के शाही इमाम अहमद बुखारी से मिल नहीं पाने से नाराज 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को उन्हें जलाने की कोशिश में कथित तौर पर केरोसिन की एक बोतल फेंक दी. व्यक्ति को बुखारी के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल पकड़ लिया और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी कमालुद्दीन के रूप में हुई है. बुखारी के आधिकारिक प्रवक्ता अमानुल्ला ने बताया, ‘घटना तब हुई जब इमाम ‘मगरीब’ की नमाज पढ़ा रहे थे.
एक व्यक्ति ने अचानक पीछे से केरोसिन तेल से भरी एक प्लास्टिक बोतल फेंक दी. हमलावर को बुखारी के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत पकड़ लिया. उसे पास के पुलिस थाने ले जाया गया है.’ पुलिस ने कहा कि केरोसिन की कुछ बूंदें बुखारी के कपड़े पर गिरीं और कुछ फर्श पर गिरी लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ.
पूछताछ के दौरान कमालुद्दीन ने बताया कि वह इमाम से मिलना चाहता था और जब वह नहीं मिल पाया तब उसने उन पर बोतल फेंकी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) संदीप गोयल ने कहा, ‘वह कल ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था और वह कई बार बुखारी से मिलने की कोशिश कर चुका था. जब वह उनसे नहीं मिल पाया तो वह नाराज हो गया. उसने किरोसिन की बोतल खरीदी और उन पर फेंक दी.’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) आलोक कुमार ने बताया कि हम यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि वह क्यों बुखारी से मिलना चाहता था लेकिन उसने अबतक जो भी बताया है , उसमें सुसंगतता नहीं है.
गोयल ने कहा, ‘हमें उसके पास से एक माचिस और लाइटर भी मिला है. हम उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करेंगे.’ सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है और उसकी पृष्ठभूमि खंगालने की कोशिश चल रही है. जामा मसजिद में हुई इस घटना से उसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गये हैं क्योंकि एक व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ लेकर वहां तक पहुंच गया.