जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में इस समय मुख्यमंत्री के अलावा आठ कैबिनेट एवं तीन राज्यमंत्री हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट में 10 मंत्रियों के नाम और जोड़े जाएंगे. 13 दिसंबर, 2013 को राजे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल होगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में फेरबल आज अपराह्न होगा जिसमें कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है.
वसुंधरा कैबिनेट में फिलहाल सिर्फ 12 मंत्री ही हैं. मुख्यमंत्री खुद 47 मंत्रालय अपने पास रखे हुई थीं. मौजूदा मंत्री सांवर लाल जाट के सांसद बन जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत तेज हो गई थी, क्योंकि नियमों के मुताबिक, वह सिर्फ छह महीने तक ही राज्य में मंत्री बने रह सकते हैं. इस महीने के अंत में उन्हें अपना इस्तीफा सौंपना होगा.